scorecardresearch
Friday, 29 August, 2025
होमदेशआरएसएस की व्याख्यान श्रृंखला मंगलवार से, भागवत विभिन्न मुद्दों पर संगठन के रुख से अवगत कराएंगे

आरएसएस की व्याख्यान श्रृंखला मंगलवार से, भागवत विभिन्न मुद्दों पर संगठन के रुख से अवगत कराएंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार से शुरू हो रही तीन दिवसीय व्याख्यान श्रृंखला के दौरान विपक्षी नेताओं सहित विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों को संबोधित करेंगे और विभिन्न विषयों पर संगठन के विचार एवं परिप्रेक्ष्य प्रस्तुत करेंगे।

राष्ट्रीय राजधानी के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम का विषय ‘आरएसएस की 100 वर्ष की यात्रा: नए क्षितिज’ है। इसका विभिन्न मीडिया और सोशल मीडिया मंच पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

आरएसएस के राष्ट्रीय प्रचार एवं मीडिया प्रमुख सुनील आंबेकर ने कार्यक्रम के बारे में संवाददाताओं को बताया कि तीन दिवसीय व्याख्यान श्रृंखला के दौरान भागवत समाज की विभिन्न ‘‘प्रतिष्ठित हस्तियों’’ के साथ ‘संवाद’ करेंगे और देश के सामने मौजूद ‘महत्वपूर्ण मुद्दों’ पर अपने विचार रखेंगे।

आंबेकर ने कहा कि वह देश के भविष्य के लिए आरएसएस का दृष्टिकोण सामने रखेंगे और लोगों के साथ साझा करेंगे कि आने वाले दिनों में संगठन अपनी ‘ऊर्जा’ कहां लगाएगा तथा स्वयंसेवकों को किस तरह का काम करने के लिए कहा जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। हमें उम्मीद है कि इस संवाद के बाद समाज को आरएसएस और उसके कार्यों के बारे में अधिक स्पष्टता मिलेगी।’’

आंबेकर ने कहा कि इस कार्यक्रम में राजनीतिक हस्तियों, पूर्व न्यायाधीशों, पूर्व अधिकारियों, खिलाड़ियों और विभिन्न देशों के राजदूतों सहित विभिन्न क्षेत्रों के 1,300 गणमान्य लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया है जो हमारे साथ लगातार संपर्क में हैं। हमने ईसाई, मुस्लिम, सिख, बौद्ध और जैन समुदायों के गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया है।’’

आरएसएस नेता ने कहा, ‘‘हमने पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई सहित कई सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और कंवल सिब्बल जैसे पूर्व राजनयिकों को आमंत्रित किया है।’’

आंबेकर ने कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी और अपने उल्लेखनीय योगदान के लिए जाने जाने वाले कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने बताया कि क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

आंबेकर ने कहा, ‘‘हमने अमेरिका, चीन, कुवैत, कजाकिस्तान, नेपाल, अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया सहित विभिन्न देशों के राजनयिकों को भी आमंत्रित किया है।’’

भाषा धीरज नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments