scorecardresearch
Monday, 22 September, 2025
होमदेशआरएसपी सांसद प्रेमचंद्रन ने लोकसभा में ‘अग्निपथ योजना विधेयक’ पेश किया

आरएसपी सांसद प्रेमचंद्रन ने लोकसभा में ‘अग्निपथ योजना विधेयक’ पेश किया

Text Size:

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) रेवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के सांसद एन के प्रेमचंद्रन ने अग्निपथ योजना में महत्वपूर्ण बदलाव की मांग करते हुए लोकसभा में एक निजी विधेयक पेश किया है।

प्रेमचंद्रन ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘सशस्त्र बलों में सैनिकों के लिए आधुनिक प्रशिक्षण जरूरी है, लेकिन इसके साथ ही अग्निवीर योजना में पंजीकरण कराने वाले उम्मीदवारों के हितों की सुरक्षा भी महत्वपूर्ण है। सरकार द्वारा शुरू की गई योजना के कारण देश के युवाओं में असंतोष पैदा हुआ है।’’

उन्होंने कहा कि यह उपयुक्त नहीं है कि सशस्त्र बलों में उम्मीदवारों की भर्ती या पंजीकरण अनुबंध के आधार पर किया जाए, इसलिए सरकार को योजना में संशोधन या बदलाव करना चाहिए।

आरएसपी सांसद ने कहा, ‘‘इस स्थिति को देखते हुए मैंने शुक्रवार को लोकसभा में निजी विधेयक के रूप में अग्निपथ योजना विधेयक, 2022 पेश किया है।’’

भाषा दीपक नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments