नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को शिक्षक भर्ती घोटाले में पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी से जुड़े परिसरों में नए सिरे से तलाशी ली.
उन्होंने कहा कि उत्तर 24 परगना के बेलघरिया क्लब कस्बे में अर्पिता की मां के फ्लैट और तीन अन्य परिसरों को आज की कार्रवाई में शामिल करते हुए छापेमारी की गई.
तलाशी अभियान के बाद ईडी ने उनके आवास से भारी मात्रा में रुपए बरामद किए हैं. जानकारी के मुताबिक अर्पिता मुखर्जी के आवास पर कैश काउंटिंग मशीन लाकर पैसों की गिनती की गई.
अभी तक 15 करोड़ रुपए गिने गए हैं. खबरों के मुताबिक धन की और वसूली की संभावना है.
राज्य मंत्री पार्थ चटर्जी के एक और सहयोगी कारोबारी मनोज जैन के बालीगंज में आवास पर भी छापेमारी की.
West Bengal | ED officials leave from the residence of businessman Manoj Jain in Ballygunge, after conducting a raid here.
Jain is reportedly an aide of state minister Partha Chatterjee. pic.twitter.com/7Kav9u1yZW
— ANI (@ANI) July 27, 2022
ईडी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल प्राइमरी एजुकेशन बोर्ड भर्ती घोटाले के सिलसिले में पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था.
गिरफ्तारियां केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा छापेमारी के बाद हुईं जिसमें उसने उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के परिसरों से 20 करोड़ रुपए से ज्यादा नकद जब्त किया. इस सिलसिले में ईडी ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है.
ईडी के अधिकारियों ने शुक्रवार को पार्थ और बंगाल के मंत्री परेश अधिकारी के आवास पर छापेमारी की.
ईडी ने कहा कि अर्पिता मुखर्जी के परिसर से कुल 20 से ज्यादा मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. इसके उद्देश्य और उपयोग का पता लगाया जा रहा है.
नकदी के अलावा, घोटाले से जुड़े लोगों के विभिन्न परिसरों से कई अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज, रिकॉर्ड, संदिग्ध कंपनियों का विवरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, विदेशी मुद्रा और सोना भी बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें: 2016 से बाद के एडमिट कार्ड, जमीन के कागजात- आखिर क्यों SSC मामले में ED ने गिरफ्तार किया TMC नेता पार्थ चटर्जी को