scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशरेल विकास के लिए मध्य प्रदेश को 14,700 करोड़ रुपये आवंटित किए गए : वैष्णव

रेल विकास के लिए मध्य प्रदेश को 14,700 करोड़ रुपये आवंटित किए गए : वैष्णव

Text Size:

ग्वालियर, छह अक्टूबर (भाषा) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि रेलवे के विकास के लिए मध्य प्रदेश को 14,700 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है।

रेल मंत्री ने मुरैना जिले के जौरा से कैलारस तक ट्रेन सेवा को ऑनलाइन तरीके से हरी झंडी दिखाई।

उन्होंने अपने ऑनलाइन संबोधन में कहा, ‘‘मध्य प्रदेश में रेलवे के विकास के लिए 14,700 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। अभी मध्य प्रदेश में पांच वंदे भारत ट्रेन संचालित हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘2355 करोड़ रुपये की लागत से ग्वालियर-श्योपुरकलां (188 किमी) छोटी लाइन को बड़ी लाइन में बदला जा रहा है। जौरा से कैलारस के बीच 61 किलोमीटर का रूट बदला जा चुका है। गेज परिवर्तन का काम जुलाई 2025 तक पूरा हो जाएगा।’’

भाषा देवेंद्र शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments