शिलांग, सात अगस्त (भाषा) मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि गारो हिल्स स्वायत्त जिला परिषद (जीएचएडीसी) को 120 करोड़ रुपये का बकाया राजस्व हिस्सा जारी कर दिया गया है।
उन्होंने कहा, “राज्य सरकार ने जिला परिषद को पूरी राजस्व हिस्सेदारी जारी कर दी है। कोई बकाया नहीं है।”
संगमा ने बताया कि परिषद में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के कार्यकाल के दौरान जीएचएडीसी के 80 प्रतिशत कर्मचारियों का वेतन चुका दिया गया था।
मुख्यमंत्री ने कहा, “यह बकाया कांग्रेस से जुड़ी पिछली समितियों का है, जो लंबित था।”
राज्य सरकार की भूमिका स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा, “जीएचएडीसी कर्मचारियों को वेतन देने की सरकार की कोई जिम्मेदारी नहीं है। सरकार की जिम्मेदारी परिषद के साथ रॉयल्टी राजस्व साझा करना है।”
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.