बेंगलुरु, 15 सितंबर (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने घोषणा की है कि बेंगलुरु में सड़क विकास को बढ़ावा देने के मकसद से मरम्मत और निर्माण कार्यों के लिए 1,100 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार शहर भर में सुगम और गड्ढा मुक्त सड़कें बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
शिवकुमार ने कहा, ‘‘बेंगलुरु में सड़क विकास को बढ़ावा देने के मकसद से 1,100 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है और हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हर निर्वाचन क्षेत्र को इन निधियों का लाभ मिले तथा शहर भर में सुगम, गड्ढा मुक्त सड़कें बनाई जाएं।’’
उनके अनुसार, 14 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक के लिए 50 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जबकि शेष निर्वाचन क्षेत्रों को 25-25 करोड़ रुपये मिलेंगे।
शिवकुमार ने कहा कि यह धनराशि सड़कों की मरम्मत और नयी सड़कों के निर्माण पर खर्च की जाएगी।
भाषा यासिर दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.