scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशRRR के सॉन्ग 'नाटु-नाटु' और इंडियन डॉक्युमेंट्री 'एलिफैंट व्हिसपरर्स' को मिला ऑस्कर

RRR के सॉन्ग ‘नाटु-नाटु’ और इंडियन डॉक्युमेंट्री ‘एलिफैंट व्हिसपरर्स’ को मिला ऑस्कर

आरआरआर के गाने 'नाटु-नाटु' ने धमाल मचाते हुए ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में तो एलिफैंट व्हिसपर्स को बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर मिला है.

Text Size:

नई दिल्लीः 95 अकादमी अवॉर्ड समारोह में प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा और डायरेक्टर कार्तिकी गोंजालविज की डॉक्युमेंट्री ‘एलिफैंट व्हिसपर्स’ को ‘बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म’ कैटेगरी में ऑस्कर मिला है. एलिफैंट व्हिसपर्स ने यह अवॉर्ड ‘हॉल आउट’, ‘हाउ डू यू मेज़र अ ईयर?, ‘मार्था मिशेल इफेक्ट’ और ‘स्ट्रैंजर एट द गेट’ को पीछे छोड़ते हुए जीता है.

फिल्म की कहानी एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो तमिलनाडु के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में दो अनाथ बच्चे हाथियों को गोद लेता है.

वैसे यह पहली बार नहीं है जब गुनीत मोंगा भारत में ऑस्कर लेकर आए हैं. 2019 में गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री ‘पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस’ ने डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट में ऑस्कर जीता.

इसके अलावा आरआरआर के गाने ‘नाटु-नाटु’ ने धमाल मचाते हुए ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर जीता है.

आरआरआर के पावर-पैक सॉन्ग ‘नाटु-नाटु’ ने भारत को वैश्विक स्तर पर सम्मान दिलाया है. ‘नाटु-नाटु’ ने रिहाना और लेडी गागा जैसी बड़ी हस्तियों को पछाड़ते हुए अवॉर्ड जीता है. संगीतकार एमएम कीरावनी और गीतकार चंद्रबोस ने टीम की ओर से पुरस्कार स्वीकार किया. गायक राहुल सिप्लीगंज और काल भैरव और संगीतकार के साथ निर्देशक एसएस राजामौली और प्रमुख अभिनेता जूनियर एनटीआर और राम चरण सभी इस बड़े कार्यक्रम में मौजूद हैं.

‘नातु नातु’ ऑस्कर में ‘ओरिजिनल सॉन्ग’ श्रेणी में नोमिनेट होने वाला पहला तेलुगू सॉन्ग है.

इससे पहले गायकों ने लाइव परफॉर्मेंस दी. यह सभी के लिए रोंगटे खड़े कर देने वाला पल था जब नाटु-नाटु ने ऑस्कर जीता.

अमेरिकी अदाकारा-डांसर लॉरेन गोटलिब भी ट्रैक पर थिरकती नजर आईं. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने गाने को दर्शकों के सामने पेश करते हुए और इसे ‘धमाकेदार’ कहा.

दर्शकों ने राहुल और काल भैरव के परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया. सभी ने अपनी सीटों से खड़े होकर इसकी सराहना की.

इस सॉन्ग ने फिल्म ‘टेल इट लाइक ए वुमन’ के ‘अपलॉज’, ‘टॉप गन: मेवरिक’ के ‘होल्ड माई हैंड’, ‘ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर’ के ‘लिफ्ट मी अप’ और ‘एवरीथिंग एवरीव्हैअर ऑल इट वन्स’ के सॉन्ग ‘दिस’ के साथ कंपीट करके अवॉर्ड जीता है.


यह भी पढ़ेंः BJP से लेकर PMK तक तमिलनाडु में पदयात्रा का मौसम, पर सोशल मीडिया दौर में यह कॉन्सेप्ट बासी हो रहा


 

share & View comments