scorecardresearch
Sunday, 28 September, 2025
होमदेशरियाद मैथ्यू ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन के नए अध्यक्ष निर्वाचित

रियाद मैथ्यू ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन के नए अध्यक्ष निर्वाचित

Text Size:

(तस्वीर के साथ)

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) मलयाला मनोरमा समूह के मुख्य एसोसिएट संपादक और निदेशक रियाद मैथ्यू को सर्वसम्मति से 2024-25 के लिए ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन (एबीसी) का अध्यक्ष चुना गया है। संस्था ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मैथ्यू अगस्त 2009 से प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के बोर्ड में निदेशक भी हैं। वह 2016-17 के लिए पीटीआई बोर्ड के अध्यक्ष थे।

एबीसी के बयान में कहा गया है कि एबीसी परिषद में विज्ञापनदाताओं/ग्राहकों का प्रतिनिधित्व करने वाले आईटीसी लिमिटेड के करुणेश बजाज को सर्वसम्मति से ब्यूरो का उपाध्यक्ष चुना गया।

परिषद में प्रकाशक सदस्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड के मोहित जैन को सर्वसम्मति से पुनः सचिव चुना गया।

सकाल पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रताप जी पवार, जागरण प्रकाशन लिमिटेड के शैलेश गुप्ता, एचटी मीडिया लिमिटेड के प्रवीण सोमेश्वर, एबीपी प्राइवेट लिमिटेड के ध्रुब मुखर्जी, लोकमत मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के करण दर्डा और डीबी कॉर्प लिमिटेड के गिरीश अग्रवाल 2024-25 के लिए ब्यूरो की प्रबंधन परिषद के सदस्य हैं।

मैथ्यू मई 2023 तक वियना स्थित अंतरराष्ट्रीय प्रेस संस्थान (आईपीआई) के बोर्ड सदस्य के रूप में कार्यरत थे और अब आईपीआई इंडिया के अध्यक्ष हैं।

वह मीडिया रिसर्च यूजर्स काउंसिल (एमआरयूसी) के निदेशक मंडल के निदेशक और एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैगजीन्स (एआईएम) के बोर्ड के सदस्य भी रहे हैं।

मैथ्यू ने मैरीलैंड विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर किया है और वाशिंगटन पोस्ट, द वाशिंगटन टाइम्स और कैपिटल न्यूज सर्विस से प्रशिक्षण लिया।

मलयाला मनोरमा समूह के पास पांच भाषाओं में 40 से अधिक प्रकाशन हैं तथा टेलीविजन, रेडियो, म्यूजिक और साइबरस्पेस में भी इसकी उपस्थिति है।

भाषा

प्रशांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments