scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेश'मानसिक शांति के लिए अनुष्ठान, 8 लाख रुपये का विवाद', स्विस महिला हत्याकांड में क्या कहती है चार्जशीट

‘मानसिक शांति के लिए अनुष्ठान, 8 लाख रुपये का विवाद’, स्विस महिला हत्याकांड में क्या कहती है चार्जशीट

पिछले अक्टूबर में दिल्ली के एक स्कूल के पास एक प्लास्टिक बैग में नीना बर्जर का क्षत-विक्षत शरीर और हाथ-पैर बंधे हुए मिले थे. चार्जशीट में कहा गया है कि आरोपी रत्न व्यापारी गुरपीत सिंह ने हत्या की योजना बनाई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: स्विस नागरिक नीना बर्जर की 2023 में हुई हत्या के मुख्य आरोपी गुरपीत सिंह ने उनसे कहा था कि वह “उनकी मानसिक शांति के लिए एक अनुष्ठान” करेगा और उसने हत्या की योजना पहले से बनाई थी. हत्या वाले दिन बर्जर पर बकाया 8.3 लाख रुपये को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी. दिप्रिंट को मिली जानकारी के अनुसार मामले में दायर की गई दिल्ली पुलिस की 1,000 पन्नों की चार्जशीट में यही कहा गया है.

पिछले सप्ताह दायर चार्जशीट में सिंह पर हत्या और सबूत नष्ट करने का आरोप लगाया गया है.

पिछले साल 20 अक्टूबर को पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर में एक स्कूल के बाहर फेंके गए प्लास्टिक बैग में बर्जर का क्षत-विक्षत शरीर, हाथ-पैर जंजीर से बंधे हुए पाए गए थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार, 36 वर्षीय विदेशी वकील, जिसके बारे में माना जाता है कि वह 33 वर्षीय रत्न व्यापारी सिंह के साथ रिश्ते में थी, पिछले साल 11 अक्टूबर को भारत आई थी और एक हफ्ते बाद उनकी हत्या कर दी गई थी.

उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण “दम घुटना” बताया गया था.

एक पुलिस सूत्र ने दिप्रिंट को बताया, “आरोपी ने हत्या की योजना बनाई थी और हत्या को अंजाम देने के लिए एक कार भी खरीदी थी. उसने यह कहते हुए उसके हाथ-पैर बांध दिए कि यह एक ट्रिक है. हत्या से ठीक पहले, महिला द्वारा सिंह को दिए गए 8 लाख रुपये को लेकर उनके बीच तीखी बहस हुई थी. बर्जर ने उसे धमकी दी कि वह उसे और उसके पिता को बेनकाब कर देगी कि उनकी पूजा असफल रही है. सिंह ने सोचा कि इससे उनका रत्नों का पारिवारिक व्यवसाय बर्बाद हो जाएगा.”

सूत्रों ने आगे कहा कि पुलिस ने उस कार से सबूत के पांच टुकड़े बरामद किए हैं जहां सिंह ने कथित तौर पर बर्जर का गला घोंट दिया था और उस स्थान से जहां उसने शव को फेंक दिया था, और फोरेंसिक और तकनीकी विश्लेषण ने निष्कर्षों की पुष्टि की.

सिंह और बर्जर की मुलाकात पांच साल पहले एक डेटिंग ऐप पर हुई थी और आरोपी उससे मिलने के लिए स्विट्जरलैंड भी गया था और वहां उनके घर में अनुष्ठान भी किया था. सूत्रों ने कहा कि उनके पिता अर्जुन सिंह अपनी विदेश यात्रा से वापस नहीं लौटे हैं, उनके लौटने पर उनसे पूछताछ की जाएगी.

आरोपी सिंह ने शुरू में पुलिस को बताया था कि बर्जर उससे शादी नहीं करना चाहती थी और इसलिए उसने इस संदेह पर उसकी हत्या कर दी कि वह किसी और के साथ डेट कर रही है. उन्होंने शुरू में बर्जर को अपने पिता का परिचय एक “संत” के रूप में कराया था.

सूत्रों ने बताया कि बाद में पुलिस जांच में दिल्ली के एटीएम में आरोपियों और पीड़ित के सीसीटीवी फुटेज दिखे, जहां बर्जर ने सिंह को भुगतान करने के लिए पैसे निकालने की कोशिश की, लेकिन असफल रही.

पुलिस जांच से पता चला कि सिंह के पिता ने बर्जर के परिवार को कथित तौर पर बकाया पैसे चुकाने की धमकी भी दी थी.

पुलिस सूत्र ने पहले कहा था, “17 अक्टूबर को, आरोपी बर्जर से मिला और वे एक साथ एटीएम गए लेकिन वह उसे पूरे पैसे नहीं दे सकी और केवल 10,000 रुपये ही निकाल सकी. फिर वह 18 अक्टूबर को उससे दोबारा मिला और बर्जर फिर से पैसे निकालने में विफल रही. इसके बाद तीखी बहस हुई और बर्जर ने सिंह को बेनकाब करने की धमकी दी. इसके बाद उसने बर्जर को धोखे से बांध दिया और अपनी कार में उसकी हत्या कर दी.”

एक दूसरे सूत्र ने दिप्रिंट को बताया, “उनका रिश्ता कभी अच्छा तो कभी खराब रहता था. जांच बर्जर के शरीर पर पाए गए सिंह की उंगलियों के निशान, अपराध स्थल और इस्तेमाल किए गए ताले और जंजीरों से शुरू हुई. बर्जर ने भारत की यात्रा से दो महीने पहले अपने टिकट बुक किए थे.

पहले सूत्र ने कहा, “हत्या के बाद सिंह ने उनका फोन और कैमरा ले लिया और उनके बीच की सभी चैट डिलीट कर दी.”

पुलिस के अनुसार, सिंह ने बर्जर को बांध दिया था, फिर उनके शरीर को एक काली पॉलिथीन में लपेटा और उनका गला घोंट दिया था.

(इस ख़बर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: आज ब्रांड एंबेसडर, कल शीर्ष पुलिस अधिकारी — ‘क्रिकेटर से ठग बने’ मृणांक सिंह की ज़िंदगी


 

share & View comments