scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशरिंडिया, खासी हथकरघा को जीआई टैग मिलना मेघालय के लिए गर्व का क्षण : राज्यपाल

रिंडिया, खासी हथकरघा को जीआई टैग मिलना मेघालय के लिए गर्व का क्षण : राज्यपाल

Text Size:

शिलांग, सात अगस्त (भाषा) मेघालय के राज्यपाल सी एच विजयशंकर ने बृहस्पतिवार को कहा है कि रिंडिया रेशम और खासी हथकरघा को भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग मिलना राज्य ही नहीं, पूरे देश के लिए गर्व का विषय है जिससे राज्य की पारंपरिक बुनाई संस्कृति की विशिष्ट पहचान को मान्यता मिली है।

राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि यह उपलब्धि स्थानीय बुनकरों और परंपरागत उत्पादों को नयी ऊंचाई पर ले गई है।

उन्होंने बताया कि राज्य में 40,000 से अधिक किसान और करीब 42,000 लोग (अधिकांश महिलाएं) हथकरघा क्षेत्र से सीधे या परोक्ष रूप से जुड़े हुए हैं।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कोनराड संगमा और वस्त्र मंत्री पॉल लिंगदोह ने भी भाग लिया।

लिंगदोह ने कहा कि रिंडिया और खासी हथकरघा को जीआई टैग मिलना स्वदेशी आंदोलन की स्थायी विरासत को दर्शाता है जो राज्य में लगातार फल-फूल रहा है।

लिंगदोह ने कहा, ‘इस उपलब्धि ने हमारे सामुदायिक बुनकरों और पारंपरिक उत्पादों को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है।’

लिंगदोह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मेघालय के रिंडिया रेशम की सराहना की थी।

भाषा राखी देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments