नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कथित दुष्कर्म के बाद हत्या की गई महिला प्रशिक्षु चिकित्सक के माता-पिता ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) निदेशक प्रवीण सूद से बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में मुलाकात कर मामले में एजेंसी की जांच पर असंतोष व्यक्त किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि दोपहर में एजेंसी मुख्यालय पहुंचे अभिभावकों की बात सूद ने धैर्यपूर्वक सुनी और उन्हें अपराधी को न्याय के कटघरे में लाने में ‘‘हर संभव सहायता’’ का आश्वासन दिया।
सूद की उनसे यह दूसरी मुलाकात थी। यह मुलाकात आधे घंटे तक चली।
छब्बीस वर्षीय प्रशिक्षु स्नातकोत्तर चिकित्सक की कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार हॉल में बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। यह घटना पिछले साल नौ अगस्त को हुई थी।
इस घटना के बाद चिकित्सकों तथा मेडिकल छात्रों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था।
इस मामले में संजय रॉय को जनवरी में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। सीबीआई ने इस फैसले को कलकत्ता उच्च न्यायालय में चुनौती दी है और रॉय के लिए मृत्युदंड की मांग की है।
हालांकि, माता-पिता का मानना है कि इस अपराध को रॉय अकेले अंजाम नहीं दे सकता।
पीड़िता की मां ने रविवार को कहा था, ‘‘पहले दिन से ही हम कह रहे हैं कि एक से ज्यादा लोग थे। वह एक मजबूत लड़की थी। ऐसा कोई तरीका नहीं है कि इतनी सुरक्षित इमारत में सिर्फ एक आदमी ने ऐसा किया हो। शुरुआत में जो भी बातें छिपाई गईं, वे किसी बड़ी सांठगांठ की ओर इशारा करती हैं।’’
उसके पिता ने आरोप लगाया कि सबूत नष्ट करने का प्रयास किया गया।
पीड़िता के माता-पिता गृह मंत्री अमित शाह सहित वरिष्ठ नेताओं से मिलने की भी योजना बना रहे हैं।
इस घटना की पहली बरसी के अवसर पर कोलकाता में दो सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है। इनमें प्रदर्शनकारियों के कालीघाट क्षेत्र तक मार्च करने की उम्मीद है, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का निवास है।
घटना के बाद गठित ‘अभय मंच’ उस दिन रक्षाबंधन मनाएगा। मंच ने 14 अगस्त को कोलकाता और उपनगरों में रात 9 बजे से आधी रात तक ‘रिक्लेम द नाइट’ मार्च निकालने की योजना बनाई है।
भाषा
देवेंद्र धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.