जयपुर, 25 जनवरी (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने एक पटवारी व उसके दलाल को 30000 रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए मंगलवार को गिरफ्तार किया है। वहीं पटवारी के निवास की तलाशी से लाखों रुपये की नकदी व करोड़ों रुपये की संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं।
यहां जारी एक बयान के अनुसार एसीबी की टीम ने पाली के हल्का पटवारी, कमल किशोर व उसके दलाल चिकूराम सांसी (निजी व्यक्ति) को परिवादी से 30 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि एस.डी.एम. अदालत के फैसले की पालना में रिकार्ड दुरुस्तीकरण करने की एवज में आरोपी पटवारी कमल किशोर अपने दलाल के माध्यम से 30 हजार रूपये की रिश्वत राशि मांगकर परेशान कर रहा है।
बयान के अनुसार एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करके मंगलवार को जाल बिछाकर कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बयान के अनुसार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। बयान के अनुसार एसीबी की टीम ने पाली में आरोपी पटवारी के दो निवासों की तलाशी ली और इस दौरान टीम को 12 लाख 20 हजार रुपये से अधिक की नगदी, करीब 150 ग्राम सोना,150 ग्राम चांदी के आभूषण और करोड़ों रुपये बाजार मूल्य की बेशकीमती परिसंपत्तियों के दस्तावेज मिले। बयान के अनुसार इनमें आवासीय मकान, भूखंड, बैंकों में सावधि जमा के दस्तावेज शामिल हैं।
भाषा पृथ्वी कुंज बिहारी अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.