भोपाल, 16 फरवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के भोपाल में लोकायुक्त पुलिस के दस्ते ने एक मकान के निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करने की एवज़ में 10 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए राजस्व विभाग के एक अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ा है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
लोकायुक्त पुलिस के निरीक्षक ने बुधवार को बताया कि राजस्व निरीक्षक मिश्रीलाल अग्रवाल (55) को सोमवार को अनुविभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) कार्यालय के बाहर एक चाय की दुकान पर रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।
उन्होंने शिकायतकर्ता संदीप बाथम के हवाले से बताया कि आरोपी अधिकारी ने गोविंदपुरा में एक भूखंड पर एक घर के निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए रिश्वत मांगी थी।
अधिकारी ने बताया कि अग्रवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे जांच की जा रही है।
भाषा दिमो
नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.