ठाणे, 24 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वतखोरी के एक मामले में एक गांव तलाठी (राजस्व अधिकारी) और उसके निजी सहायक को गिरफ्तार किया है। एसीबी ने बृहस्पतिवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
दरअसल, बाढ़ में अपनी गुमटी गंवाने वाले एक व्यक्ति ने यहां कल्याण शहर के सहद गांव में राजस्व कार्यालय में मुआवजे के लिए आवेदन किया था।
एसीबी की विज्ञप्ति के मुताबिक, राजस्व अधिकारी अमृता प्रमोद बडगुजर (38) और उनके निजी सहायक अनंत भास्कर कांटे (35) ने उस व्यक्ति को मुआवजा दिलवाने के एवज में उससे कथित तौर पर 15 हजार रुपये की मांग की।
उस व्यक्ति ने इस मामले की शिकायत एसीबी की ठाणे इकाई में दर्ज कराई। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीबी ने जाल बिछाया और बुधवार को सहद के राजस्व कार्यालय में रिश्वत की राशि लेते हुए निजी सहायक को रंगे हाथों पकड़ लिया।
एसीबी के मुताबिक, बाद में महिला अधिकारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया और दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा रवि कांत मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.