नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को चेतावनी दी कि मुख्यमंत्री विकास कोष (सीएमडीएफ) और विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि (एमएलएएलएडी) द्वारा वित्तपोषित परियोजनाओं में ‘लापरवाही’ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इन पहल के परिणाम पूरे शहर में दिखाई देने चाहिए।
गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय में एक बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दोनों निधियों के अंतर्गत स्वीकृत परियोजनाओं की समीक्षा की।
दिल्ली मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि उन्होंने दिल्ली के सभी क्षेत्रों और समुदायों के विकास के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और अधिकारियों से अनधिकृत कॉलोनियों और झुग्गी बस्तियों में काम समय पर पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सीएमडीएफ और एमएलएएलएडी निधि के तहत प्रस्तावित परियोजनाओं के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
गुप्ता ने अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों और प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की तथा आगामी कार्य योजना के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही या सिर्फ औपचारिकताएं निभाना अस्वीकार्य होगा और परिणाम दिखने चाहिए। उन्होंने कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए विभागों को बेहतर समन्वय के निर्देश दिए।
भाषा
नोमान सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.