scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशपूर्वी लद्दाख विवाद का समाधान द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति को सुगम करेगा : भारत-चीन का संयुक्त बयान

पूर्वी लद्दाख विवाद का समाधान द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति को सुगम करेगा : भारत-चीन का संयुक्त बयान

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) भारत और चीन ने एक और दौर की उच्च स्तरीय सैन्य वार्ता के बाद शनिवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख गतिरोध का समाधान क्षेत्र में शांति बहाल करने में मदद करने के अलावा द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति को सुगम करेगा।

दोनों पक्ष क्षेत्र में जमीन पर सुरक्षा एवं स्थिरता कायम रखने और सैन्य एवं कूटनीतिक माध्यमों के जरिये वार्ता जारी रखने के लिए सहमत हुए।

वास्तविक नियंत्रण रेखा(एलएसी) से लगे टकराव वाले शेष स्थानों पर 22 महीने लंबे गतिरोध का हल करने के लिए 15 वें दौर की सैन्य वार्ता के एक दिन बाद एक संयुक्त बयान में यह कहा गया है।

संयुक्त बयान में कहा गया है, ‘‘दोनों पक्षों ने पश्चिमी सेक्टर में एलएसी पर प्रासंगिक मुद्दों के समाधान के लिए 12 जनवरी 2022 को हुई पिछले दौर की वार्ता से अपनी चर्चा को आगे बढ़ाया। ’’

इसमें कहा गया है, ‘‘उन्होंने शेष मुद्दों के हल के लिए यथाशीघ्र कार्य करने को लेकर दोनों देशों के नेताओं द्वारा किये गये मार्गदर्शन के आलोक में इसबारे में विचारों का विस्तृत रूप से आदान-प्रदान किया।’’

इसमें यह भी कहा गया है, ‘‘उन्होंने कहा कि इस तरह का एक समाधान पश्चिमी सेक्टर में एलएसी पर शांति एवं स्थिरता बहाल करने में मदद करेगा और द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति को सुगम करेगा।’’

दोनों पक्ष क्षेत्र में जमीन पर सुरक्षा एवं स्थिरता कायम रखने को भी सहमत हुए।

संयुक्त बयान में कहा गया है, ‘‘शेष मुद्दों के यथाशीघ्र परस्पर स्वीकार्य समाधान के लिए वे सैन्य और कूटनीतिक माध्यमों से वार्ता करते रहने को भी सहमत हुए। ’’

भाषा सुभाष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments