scorecardresearch
Monday, 14 July, 2025
होमदेशइस्तीफा देने का दावा करने वाले बीडीओ से त्यागपत्र नहीं मिला: कटिहार के जिलाधिकारी

इस्तीफा देने का दावा करने वाले बीडीओ से त्यागपत्र नहीं मिला: कटिहार के जिलाधिकारी

Text Size:

कटिहार (बिहार), 14 जुलाई (भाषा) मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान अपने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मानसिक उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाते हुए पद छोड़ने का दावा करने वाले प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) से कोई त्यागपत्र नहीं मिला है। बिहार के कटिहार के जिलाधिकारी ने सोमवार को यह कहा।

कटिहार के डीएम मनेश कुमार मीणा ने कहा कि बीडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि बीडीओ ने माफी मांग ली है और वह इसी प्रक्रिया में लगे हुए हैं।

मीणा ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘मीडिया में आई खबरों के बाद बारसोई ब्लॉक के बीडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने एसआईआर प्रक्रिया के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया है।’

जिलाधिकारी ने कहा कि बीडीओ ने अपने वरिष्ठों के खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों के लिए माफी मांगी है।

मीणा ने कहा, ‘मैं यह जरूर कहना चाहूंगा कि मुझे उनका त्यागपत्र नहीं मिला जैसा कि मीडिया की खबरों में बताया गया है।’

उन्होंने कहा कि बीडीओ एसआईआर के काम में लगे हुए हैं और यह जिले में सुचारू रूप से आगे बढ़ रहा है।

मीडिया के एक वर्ग में यह खबर आई थी कि बीडीओ ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शनिवार को इस्तीफा दे दिया।

भाषा

शुभम माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments