scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमदेशचमोली के प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, मुख्यमंत्री रावत ने किया क्षेत्र का हवाई सर्वे

चमोली के प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, मुख्यमंत्री रावत ने किया क्षेत्र का हवाई सर्वे

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि चमोली के टनल में ऑपरेशन अभी चल रहा है और हमें उम्मीद है कि आज दोपहर तक हम रास्ते को साफ कर देंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आईटीबीपी के अस्पताल जाकर चमोली में घायल हुए लोगों से मुलाकात की. प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन अभी चल रहा है.

लोगों से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, ‘7 फरवरी को जिन 12 लोगों को टनल से निकाला गया उन्हें यहां भर्ती किया गया है. उनके शरीर में अकड़न है क्योंकि वो 3-4 घंटे तक लोहे के रोड से लटके रहे थे. डॉक्टरों ने कहा है कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे.’

रावत ने कहा, ‘ये रणनीति बनी है कि वहां (टनल) दो मशीनों से काम लिया जा सकता है ताकि ​जल्दी लोगों को रेस्क्यू किया जा सके. टनल के अंदर 30-35 लोगों के फंसे होने की संभावना है, उन तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.’

उन्होंने कहा, ‘जो 360 परिवार पुल के ढहने से ज़िले से कट गए हैं मैं उनसे संपर्क करने जा रहा हूं.’

मुख्यमंत्री रावत ने चमोली के प्रभावित इलाकों को हवाई सर्वे भी किया.

आईटीबीपी देहरादून के सेक्टर हेडक्वार्टर के डीआईजी अपर्ना कुमार ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी रात चला है और अभी भी जारी है. उन्होंने कहा कि काफी सारा मलबा हटाया गया है लेकिन अभी तक हम किसी से भी संपर्क करने में नाकाम रहे हैं.

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि चमोली के टनल में ऑपरेशन अभी चल रहा है और हमें उम्मीद है कि आज दोपहर तक हम रास्ते को साफ कर देंगे.

(एएनआई के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: मोदी सरकार की तरह मोंटेक पैनल भी चाहता था पंजाब की खेती में सुधार पर हिम्मत नहीं जुटा पाए अमरिंदर


 

share & View comments