नोएडा (उप्र), 17 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) ने बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद उसके आदेशों का पालन नहीं करने पर नौ बिल्डर पर 1.40 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।
उत्तर प्रदेश रेरा के अधिकारियों ने बताया कि इन बिल्डर को सभी लंबित आदेशों का 15 दिन में पालन कर अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। उत्तर प्रदेश रेरा ने पिछले 21 दिन में 22 बिल्डर पर 3.14 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।
वेव मेगा सिटी सेंटर पर सबसे अधिक 43.82 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि इन बिल्डर ने पर्याप्त समय दिए जाने के बाद भी उसके आदेशों का पालन नहीं किया।
भाषा सं सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.