scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशगणतंत्र दिवस: नक्सल अभियान में पैर गंवाने वाले सीआरपीएफ अधिकारी को शौर्य चक्र

गणतंत्र दिवस: नक्सल अभियान में पैर गंवाने वाले सीआरपीएफ अधिकारी को शौर्य चक्र

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) बिहार के जंगलों में 2022 में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अपने पैर गंवाने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारी विभोर कुमार सिंह को 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है।

दिल्ली पुलिस के 29 कर्मियों को भी विभिन्न श्रेणी में वीरता एवं सेवा पदक दिए जाएंगे।

सिंह केंद्रीय अर्धसैनिक बलों से सैन्य पदक पाने वाले एकमात्र अधिकारी हैं, जो शांतिकाल के दौरान दिया जाने वाला तीसरा सबसे बड़ा सम्मान है।

रक्षा मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में 205वीं कोबरा बटालियन के सहायक कमांडेंट रैंक के अधिकारी सिंह को इस अलंकरण के लिए नामित किया गया।

वहीं आज जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली पुलिस के कुल 29 अधिकारियों को उनकी सेवाओं के लिए पदक प्रदान किए गए हैं। वीरता के लिए नौ पदक दिए जिसमें एक वीरता पदक (मरणोपरांत) दिया गया। तीन लोगों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक और 17 लोगों के लिए सराहनीय सेवा पदक दिया गया।”

भाषा अभिषेक प्रशांत

प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments