अहमदाबाद, 26 जनवरी (भाषा) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गिर सोमनाथ में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली।
सद्भावना मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय तटरक्षक बल, जामनगर से गुजरात मेरिनर पुलिस, जूनागढ़ जिले और राजकोट शहर की पुलिस, राज्य रिजर्व समूह, गुजरात जेल पुलिस के कुल 18 प्लाटून कर्मियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर कुछ लाभार्थियों को दी जा रही कोविड-19 रोधी टीके की ‘एहतियाती खुराक’ के अभियान की निगरानी भी की।
कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 संबंधी तमाम दिशा-निर्देशों का पालन किया गया।
मुख्यमंत्री ने कुछ लोगों को समाज में उनके योगदान के लिए भी सम्मानित किया, जिनमें ‘रबर गर्ल’ अन्वी ज़ांज़ारुकिया (13) भी शामिल हैं, जिन्हें सोमवार को प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार प्रदान किया गया था। अन्वी दिव्यांगता से पीड़ित होने के बावजूद विभिन्न प्रकार के योगासन करने के लिए जानी जाती हैं।
उत्तरायण उत्सव के दौरान पतंग की डोर से घायल हुए पक्षियों का इलाज करने के लिए कुछ स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री ने खुली जीप में सवार होकर गणतंत्र दिवस परेड की सलामी भी ली। गुजरात में कई अन्य स्थानों पर मंत्रियों, विधायकों और अन्य नेताओं ने विभिन्न जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
भाषा रवि कांत माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.