scorecardresearch
Monday, 3 June, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर में पुनर्मतदान जारी

जम्मू-कश्मीर में पुनर्मतदान जारी

Text Size:

श्रीनगर, पांच दिसंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के दो जिला विकास परिषद (डीडीसी) निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान चल रहा है। यहां उम्मीदवारों की योग्यता पर विवाद के कारण निर्वाचन अधिकारियों द्वारा पुनर्मतदान का आदेश दिया गया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बांदीपोरा में हाजिन-ए और कुपवाड़ा में द्रगमुल्ला की डीडीसी सीटों के लिए आज सुबह मतदान शुरू हुआ।

अधिकारियों ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयुक्त ने मतदाताओं से अपील की है कि वे बिना किसी डर के बाहर निकलें और मतदान करें तथा बड़ी संख्या में भाग लेकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करें।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्र और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदान शुरू होने से पहले सभी केंद्रों पर अभ्यासी मतदान (मॉक पोल) भी कराया गया।

जम्मू-कश्मीर में दिसंबर 2020 में डीडीसी चुनाव हुए थे। हालांकि, दो उम्मीदवारों की योग्यता पर विवाद के कारण मतगणना रोक दी गई थी।

बाद में, राज्य निर्वाचन आयोग ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में जन्मस्थान को लेकर गलत सूचना देने पर सूमिया सदाफ और शाजिया असलम की उम्मीदवारी को निरस्त कर दिया था।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments