scorecardresearch
Monday, 22 December, 2025
होमदेशपिछले आठ साल में 1,600 पुराने कानूनों को निरस्त करना सरकार का सबसे अच्छा काम: जितेंद्र सिंह

पिछले आठ साल में 1,600 पुराने कानूनों को निरस्त करना सरकार का सबसे अच्छा काम: जितेंद्र सिंह

Text Size:

जम्मू, 19 जून (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि पिछले आठ साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने जो सबसे अच्छा काम किया वह था 1,600 पुराने कानूनों को निरस्त करना जो देश के विकास और युवाओं की प्रगति में बाधक थे।

उन्होंने कहा कि केंद्र ने देश की ‘नारी शक्ति’ और ‘युवा शक्ति’ की आकांक्षाओं को महत्व देकर उन्हें एक नई दिशा प्रदान की है। अपने निर्वाचन क्षेत्र उधमपुर में पटनीटॉप पर आयोजित एक सम्मेलन में सिंह ने कहा, “पिछले आठ वर्षों में इस सरकार ने देश के कल्याण के लिए जो सबसे अच्छा काम किया, वह था 1,600 पुराने कानूनों को समाप्त करना जो देश के विकास और युवाओं की प्रगति में बाधक थे।”

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री ने कहा कि एकल परीक्षा प्रणाली के तहत इस साल संयुक्त अर्हता परीक्षा (सीईटी) आयोजित की जाएगी जिससे देश के युवाओं को समान अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि हर जिले में 22 भाषाओं में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।

उन्होंने कहा, “संयुक्त अर्हता परीक्षा इस देश की महिलाओं के लिए वरदान के समान है क्योंकि परीक्षा केंद्र उनके नजदीक होंगे और भाषा की बाधा नहीं रहेगी।”

भाषा यश प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments