मुंबई, छह मार्च (भाषा) अभिनेत्री-निर्देशक रेणुका शहाणे अपनी अगली फिल्म की पटकथा पर काम कर रही हैं जिसमें उनके पति आशुतोष राणा नजर आ सकते हैं। वह इस फिल्म का निर्देशन भी करेंगी।
शहाणे को ‘हम आपके हैं कौन’, ‘मासूम’ और ‘दिल ने जिसे अपना कहा’ जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि उनकी अगली फिल्म पुलिस और राजनीति पर आधारित एक हास्य फिल्म होगी।
शहाणे ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘फिल्म निर्देशन मेरा जुनून है और मैं फिल्म की पटकथा लिख रही हूं।’
उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि फिल्म कब दर्शकों के पास पहुंचेगी, क्योंकि मैं अभी पटकथा लिख रही हूं… उम्मीद है कि इसमें मैं आशुतोष राणा के साथ काम करूंगी।’
शहाणे ने वर्ष 2009 में मराठी फिल्म ‘रीटा’ से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था। यह फिल्म उनकी मां शांता गोखले के उपन्यास ‘रीटा वेलिंगकर’ पर आधारित थी।
शहाणे जल्द ही आगामी कॉमेडी सीरीज ‘दुपहिया’ में नजर आएंगी, जो शुक्रवार को ‘प्राइम वीडियो’ पर रिलीज़ होने वाली है। इस शो का निर्देशन ‘मसाबा मसाबा’ से मशहूर हुईं सोनम नायर ने किया है। इसके लिए पटकथा लेखन एवं निर्देशन अविनाश द्विवेदी और चिराग गर्ग ने किया है।
इस कॉमेडी सीरीज में गजराज राव, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी और यशपाल शर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
इसका निर्माण बॉम्बे फिल्म कार्टेल के तहत सलोना बैन्स जोशी और शुभ शिवदासानी ने किया है।
भाषा राखी मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.