नई दिल्लीः ईडी द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जहां एक तरफ कांग्रेस नेता देशव्यापी विरोध कर रहे हैं तो प्रशासन भी उन्हें हर तरह से रोक रहा है. इस क्रम में बुधवार को दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को नजरबंद कर लिया तो गुरुवार को बेंगलुरु में डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया को गिरफ्तार कर लिया गया.
लेकिन इन सबसे आगे बढ़कर तेलंगाना में कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने एक पुलिस वाले की वर्दी पकड़कर खींचा. राहुल गांधी को ईडी द्वारा समन किए जाने के विरोध में प्रदर्शन करने पर पुलिसकर्मी उन्हें वहां से लेकर जा रहे थे. इसी दौरान रेणुका ने सामने खड़े एक पुलिसवाले की कॉलर पकड़ ली और उसे जोर से खींचा.
#WATCH | Telangana: Congress leader Renuka Chowdhury holds a Policeman by his collar while being taken away by other Police personnel during the party’s protest in Hyderabad over ED summons to Rahul Gandhi. pic.twitter.com/PBqU7769LE
— ANI (@ANI) June 16, 2022
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इसके बाद रेणुका चौधरी एक वीडियो में सफाई देते हुए सुनी जा सकती हैं कि, ‘मुझे पता है कि वर्दी की इज्जत कैसे की जाती है. मेरा इरादा पुलिसवाले को शर्मिंदा करना नहीं था. उन्होंने कहा कि उनके मन में पुलिसवालों के लिए काफी सम्मान है.’
Why were male police officers around me? pic.twitter.com/oHRQ8YqHzz
— Renuka Chowdhury (@RenukaCCongress) June 16, 2022
रेणुका चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज
इस घटना के बाद कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी और तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी के खिलाफ आईपीसी की धारा 151, 140, 147, 149, 341 और 353 में मामला दर्ज कर लिया गया है.
#UPDATE | Case registered against Congress leader Renuka Chowdhury and Telangana Congress chief Revanth Reddy under IPC sections 151, 140, 147, 149, 341, 353 (Assault or criminal force to deter public servant from discharge of his duty): Niranjan Reddy, Inspector, Punjagutta PS
— ANI (@ANI) June 16, 2022
बता दें मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी ने ईडी से पूछताछ के लिए और ज्यादा समय मांगा है. इसके लिए उन्होंने अपनी मां सोनिया गांधी के स्वास्थ्य का हवाला दिया है.
राहुल गांधी ने सोमवार तक का मांगा वक्त
राहुल गांधी को ईडी ने पूछताछ के लिए शुक्रवार को बुलाया था. लेकिन उन्होंने पेश होने के लिए सोमवार तक का समय मांगा है. उन्होंने कहा कि उनकी मां सोनिया गांधी की तबीयत ठीक नहीं है इसलिए वे थोड़ा और समय चाहते हैं. बुधवार को पूछताछ के बाद लंच ब्रेक के वक्त राहुल गांधी सर गंगा राम हॉस्पिटल अपनी मां से मिलने पहुंचे थे.
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस नेताओं का आरोप- नजरबंदी के दौरान दिल्ली पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, नहीं दिया खाना-पानी
घेराव के बाद कई नेता हिरासत में
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के खिलाफ यूपी, चंडीगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना, केरल, राजस्थान इत्यादि राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया गया. जहां यूपी में राजभवन ’घेराव’ कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस ने बृहस्पतिवार को पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
वहीं कर्नाटक में कांग्रेस नेता डी शिवकुमार और सिद्धारमैया को हिरासत में ले लिया गया था. कई स्थानों पर भीड़ तो तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारें भी छोड़ीं. कांग्रेस नेता ईडी द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ किए जाने की वजह से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
लोकसभाध्यक्ष और सभापति से कांग्रेस नेताओं ने की मुलाकात
इसके अलावा कांग्रेस पार्टी दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पर कथित रूप से दिल्ली पुलिस द्वारा हमला व नजरबंद किए जाने को लेकर भी कांग्रेस नेताओं ने लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति एम वैंकैया नायडू से मुलाकात की.
कांग्रेस नेताओं का आरोप था कि जब दिल्ली पुलिस ने उन्हें नजरबंद कर रखा था तो उस दौरान उन्हें ठीक से खाना-पानी तक नहीं दिया गया और उनके साथ अच्छा व्यवहार भी नहीं किया गया.
उन्होंने कहा कि सदन का सदस्य होने के नाते जो विशेषाधिकार उन्हें प्राप्त हैं उसका दिल्ली पुलिस ने ध्यान नहीं रखा, इसके लिए दिल्ली पुलिस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
जो शिष्टमंडल लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला से मिला उसकी अगुवाई अधीर रंजन चौधरी कर रहे थे और जो शिष्टमंडल राज्यसभा के सभापति एम वैंकैया नायडू से मिला उसकी अगुवाई मल्लिकार्जुन खड्गे कर रहे थे.
बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामले में कथित रूप से मनी लॉन्ड्रिग के आरोपों के बारे में प्रवर्तन निदेशालय कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है. ईडी ने पिछले तीन दिनों तक राहुल गांधी से पूछताछ की है लेकिन अभी भी पूछताछ खत्म नहीं हुई है. इस मामले में ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी समन किया था लेकिन कोविड पॉजिटिव होने के नाते वे ईडी के सामने पेश नहीं हो पाईं. फिलहाल सोनिया गांधी सर गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती हैं.
यह भी पढ़ेंः रिपोर्ट में खुलासा, देश में 79% बुजुर्ग अकेलेपन के शिकार और 47% गलत बर्ताव के कारण परिवार से बात नहीं करते