scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशजम्मू कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा हटाने से पैदा हुई एक बड़ी राजनीतिक खाई: तारिगामी

जम्मू कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा हटाने से पैदा हुई एक बड़ी राजनीतिक खाई: तारिगामी

Text Size:

जम्मू, छह मार्च (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता एम. वाई. तारिगामी ने रविवार को कहा कि तत्कालीन जम्मू कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा हटाने का जो “असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक निर्णय” लिया गया, उससे “एक बड़ी राजनीतिक खाई और गहरी अनिश्चितता पैदा हो गई है।”

पूर्व विधायक ने जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग को दोहराया। माकपा की जम्मू इकाई के 10वें क्षेत्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए तारिगामी ने कहा, “संवैधानिक अधिकारों को समाप्त कर, ऐतिहासिक राज्य को दो केंद्र शासित क्षेत्रों में बांटकर भाजपा सरकार ने न केवल संविधान के मूल ढांचे को नुकसान पहुंचाया है बल्कि जम्मू कश्मीर और संघ के रिश्ते को भी कमजोर किया है।”

इस सम्मेलन में सैकड़ों सदस्य शामिल हुए और इसमें मूल्य वृद्धि, बेरोजगारी, कृषि, श्रम कानून तथा शिक्षा समेत कई मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किये गए। तारिगामी ने कहा, “जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा और संवैधानिक अधिकारों को तत्काल बहाल किया जाना चाहिए।”

भाषा यश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments