scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशरेमो डि'सूजा ने अपने साले जैसन वाटकिंस को श्रद्धाजंलि दी

रेमो डि’सूजा ने अपने साले जैसन वाटकिंस को श्रद्धाजंलि दी

Text Size:

मुंबई, 21 जनवरी (भाषा) नृत्य-निर्देशक तथा फिल्मकार रेमो डि’सूजा ने शुक्रवार को अपने साले जैसन वाटकिंस के निधन पर शोक व्यक्त किया।

वाटकिंस (42) ने बृहस्पतिवार को यहां मिल्लत नगर में अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी।

डि’सूजा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि वह अपने साले के निधन की खबर सुनकर दुखी हैं। उन्होंने लिखा,”भाई आपने हमारा दिल तोड़ दिया। आपकी आत्मा को शांति मिले।”

खबरों के अनुसार वाटकिंस एक नृत्य निर्देशक थे और कई परियोजनाओं में डि’सूजा के साथ काम कर चुके थे।

ओशिवारा पुलिस ने प्रारंभिक जानकारी के आधार पर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है क्योंकि मामले में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है।

भाषा

जोहेब शाहिद

शाहिद

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments