scorecardresearch
Saturday, 13 September, 2025
होमदेशरीट मामला: भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने डोटासरा के काफिले को काले झंडे दिखाये

रीट मामला: भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने डोटासरा के काफिले को काले झंडे दिखाये

Text Size:

जयपुर, दो मार्च (भाषा) राजस्थान के झुंझुनूं जिले में बुधवार को भाजपा युवामोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और चुनाव प्रभारी संजय निरूपम को काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और चुनाव प्रभारी संजय निरूपम बुधवार को कांग्रेस सदस्यता शिविर के लिये झुंझुनूं के दौरे पर थे। रीट मामले में कथित धांधली के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को काले झंडे दिखा कर प्रदर्शन किया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को सड़क से पीछे धकेलने का प्रयास किया। पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को खदेड़ा और एक कार्यकर्ता को हिरासत में लिया है।

भाजपा के झुंझुनूं जिला अध्यक्ष पवन मंडाविया ने बताया कि राजस्थान शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा (रीट) धांधली को लेकर भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के झुंझुनूं आगमन पर लोकतांत्रिक तरीके से जब प्रदर्शन करना चाहा तो पुलिस के साथ-साथ ही कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकताओं के साथ मारपीट की और उनको कुचलने का प्रयास किया।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में ऐसी हरकतों के लिए कोई स्थान नहीं है और यह लोकतंत्र की मर्यादाओं को तार-तार करने वाली हरकत है।

भाषा कुंज अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments