scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशरेग्युलर ट्रेन की सेवाएं 30 जून तक रहेगी बंद, रेलवे स्पेशल ट्रेनों की संख्या को बढ़ाएगा

रेग्युलर ट्रेन की सेवाएं 30 जून तक रहेगी बंद, रेलवे स्पेशल ट्रेनों की संख्या को बढ़ाएगा

भारतीय रेलवे ने 30 जून तक यात्रा के लिए बुक किए गए सभी टिकटों को कैंसल कर दिया है. सभी टिकटों पर फुल रिफंड दिया जाएगा. किसी भी यात्री से कैंसिलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन और स्पेशल ट्रेन चलाए जाने के बाद अन्य ट्रेनों को चलाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. जल्द ही रेलवे अन्य शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनों को शुरू करेगा. फिलहाल रेग्युलर ट्रेन नहीं शुरू की जाएगी.

नाम न छापने के अनुरोध पर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दिप्रिंट से कहा, ‘रेग्युलर ट्रेन फिलहाल नहीं चलाई जाएगी. स्पेशल ट्रेन बनाकर ही ट्रेनों को संचालित किया जाएगा. 15 स्पेशल ट्रेनें अभी चलाई गई हैं. इसके बाद भी अब स्पेशल ट्रेनें ही शुरू होंगी. अन्य स्पेशल ट्रेनें कब से शुरू होगी इसके लिए फिलहाल काम किया जा रहा है.’

30 जून तक की यात्रा के लिए बुक सभी रेग्युलर ट्रेनों के टिकट कैंसल

रेलवे ने 30 जून तक की यात्रा के लिए नियमित ट्रेनों में की गई सभी पुरानी बुकिंग को रद्द करने और टिकट के पूरे पैसे वापस करने का फैसला किया है. रेलवे के एक आदेश में कहा गया है कि एक मई से आरंभ की गई श्रमिक विशेष ट्रेन सेवा और 12 मई से शुरू की गई विशेष ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा.

जो टिकट रद्द किए जाएंगे, वे लॉकडाउन की अवधि में उस समय बुक कराए गए थे, जब रेलवे ने जून में यात्रा के लिए बुकिंग की अनुमति दी थी. कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के कारण 25 मार्च से रेलवे ने नियमित मेल, एक्सप्रेस, यात्री एवं उपनगरीय सेवाएं निलंबित कर दी थीं.


यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारी ने कहा- बडगाम में सीआरपीएफ ने भतीजे को ‘सामने से’ गोली मारी, झूठ बोल रही पुलिस


इससे पहले, नियमित ट्रेनों के लिए सभी बुकिंग 17 मई तक रोक दी गई थीं. देश में लागू तालाबंदी की अवधि तीन बार बढ़ाई जा चुकी है. तीसरी बार बढ़ाया गया लॉकडाउन 17 मई तक रहेगा.

स्पेशल ट्रेनों में 22 मई से वेंटिग शुरू

भारतीय रेलवे अब स्पेशल ट्रेनों में 22 मई से वेटिंग टिकट की शुरुआत करेगा. रेलवे बोर्ड से जारी आदेश के अनुसार, स्पेशल ट्रेनों के लिए 15 मई से वेटिंग टिकटों की भी बुकिंग की जाएगी. ये बुकिंग 22 मई से शुरू होने वाली यात्रा के लिए होगी. रेलवे ने इन ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची की सीमा एसी थ्री टायर के लिए 100, एसी टू टायर के लिए 50, स्लीपर क्लास के लिए 200, चेयर कार के लिए 100 और प्रथम एसी तथा एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 20-20 तय की है.

22 मई से शुरू हो रही यात्रा के वास्ते टिकटों की बुकिंग के लिए यह बदलाव 15 मई से प्रभावी होगा. रेलवे के जोनों को भेजे गए बोर्ड के इस आदेश में संकेत दिया गया है कि रेलवे वर्तमान वातानुकूलित ट्रेनों के बजाय मिश्रित सेवाएं शुरू करने की योजना बना रहा है. इसका यह भी मतलब है कि बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों के लिए भी सेवाएं शुरू की जा सकती हैं. फिलहाल राजधानी स्पेशल बड़े शहरों के लिए सेवाएं मुहैया करा रही है.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ )

share & View comments

2 टिप्पणी

Comments are closed.