scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशलाल किला हिंसा मामले में अदालत ने अभिनेता-कार्यकर्ता दीप सिद्धू की जमानत मंजूर की

लाल किला हिंसा मामले में अदालत ने अभिनेता-कार्यकर्ता दीप सिद्धू की जमानत मंजूर की

सिद्धू को 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किला परिसर में हुई हिंसा के मामले में नौ फरवरी को गिरफ्तार किया गया था.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने गणतंत्र दिवस के दिन लाल किला परिसर में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार अभिनेता-कार्यकर्ता दीप सिद्धू की जमानत मंजूर कर ली है.

विशेष न्यायाधीश नीलोफर आबिदा परवीन ने 30,000 रुपए के निजी मुचलके और इतनी की राशि के दो जमानतदारों पर आरोपी की जमानत मंजूर की.

सिद्धू को 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किला परिसर में हुई हिंसा के मामले में नौ फरवरी को गिरफ्तार किया गया था.

कई प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर चलाते हुए लाल किला पहुंच गये थे और ऐतिहासिक स्मारक में प्रवेश कर गये थे तथा उसकी प्राचीर पर एक धार्मिक झंडा लगा दिया था.

लालकिला हिंसा के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी में पुलिस ने कहा है कि प्रदर्शनकारियों ने दो कांस्टेबलों से 20 कारतूस वाली दो मैग्जीन छीन लीं. प्रदर्शनकारियों ने वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था.


यह भी पढ़ें: कट्टरपंथी ग्रुप ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ ने YouTube पर दिशा, निकिता, दीप सिद्धू और नवदीप के लिए उठाई आवाज


 

share & View comments