scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशबिहार में शराब बंदी कानून के क्रियान्वयन के लिए 365 ‘निषेध’ कांस्टेबलों की भर्ती प्रक्रिया शुरू

बिहार में शराब बंदी कानून के क्रियान्वयन के लिए 365 ‘निषेध’ कांस्टेबलों की भर्ती प्रक्रिया शुरू

Text Size:

पटना, 16 मार्च (भाषा) बिहार सरकार ने राज्य में शराब बंदी कानून के प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन के लिए 365 ‘निषेध’ कांस्टेबलों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की है।

मंत्री ने विधानसभा में बुधवार को यह जानकारी दी। सदन में एक लिखित जवाब में मंत्री सुनील कुमार ने कहा, “सरकार ने पहले ही राज्य के सभी जिलों में शराब रोधी कार्यबल (एएलटीएफ) की 186 टीम गठित की हैं।”

उन्होंने कहा, “अब एएलटीएफ के सदस्यों की सहायता के लिए 265 निषेध कांस्टेबलों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है ताकि शराब बंदी कानून का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जा सके।”

भाषा यश राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments