scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमदेशमणिपुर विस चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड 88.63 फीसदी मतदान

मणिपुर विस चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड 88.63 फीसदी मतदान

Text Size:

इंफाल, एक मार्च (भाषा) मणिपुर में विधानसभा की 38 सीटों के लिए हुए पहले चरण के चुनाव में कुल 12.09 लाख मतदाताओं में से 88.63 प्रतिशत ने मताधिकार का उपयोग किया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 87.29 प्रतिशत पुरुषों के मतदान के मुकाबले महिलाओं ने अधिक मतदान किया और उनका मत प्रतिशत 89.96 रहा। उन्होंने कहा कि महिलाओं ने ‘‘अधिक उत्साह दिखाया।’’

चूड़ाचंदपुर, फेरजॉल, बिश्नुपुर और कांगपोक्पी में 13 चिह्नित शिवरों में डाक मतपत्र के जरिए कुल 253 पूर्व उग्रवादियों में से 247 ने मतदान किया।

सीईओ ने माना कि कुछ मतदान केंद्रों से हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आयीं लेकिन जांच में पाया गया कि ‘‘उनमें से किसी का भी चुनाव प्रक्रिया पर हानिकारक असर नहीं पड़ा और मत पेटियां सुरक्षित हैं।’’

भाषा गोला वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments