scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशकेरल में कोविड-19 के रिकॉर्ड 55,475 नये मामले, 154 मरीजों की मौत

केरल में कोविड-19 के रिकॉर्ड 55,475 नये मामले, 154 मरीजों की मौत

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 25 जनवरी (भाषा) केरल में मंगलवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 55,475 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57,25,086 हो गई है। राज्य में 2020 में महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में सामने आए संक्रमण के मामलों की यह अब तक की सबसे अधिक संख्या है।

वहीं, गत 24 घंटों के दौरान 154 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 52,141 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है। मौत के नए मामलों में 84 ऐसे मामले भी शामिल हैं जिन्हें केंद्र के नए दिशा-निर्देश और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद अपील के आधार पर कोविड-19 से होने वाली मौतों में शामिल किया गया है जबकि 70 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग ने विज्ञप्ति में कहा कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,12,281 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। संक्रमण की दर बढ़कर 44 प्रतिशत से अधिक हो गयी है।

राज्य में कुल 4,42,466 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 10,342 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।

विज्ञप्ति के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 30,226 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 53,86,868 हो गई है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,85,365 हो गयी है, जिसमें से केवल 3.8 प्रतिशत मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 14 जिलों में से एर्णाकुलम में सर्वाधिक 9,405 नए मामले सामने आए। इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 8,606 जबकि त्रिशूर में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,520 नए मामले दर्ज किए गए।

भाषा रवि कांत उमा पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments