कोलकाता, 16 सितंबर (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख लक्ष्मणभाई मांडविया ने शुक्रवार को कहा कि देश भर के ‘ब्लड बैंक’ में उपलब्ध रक्त के प्रकारों की जानकारी देने के लिए हाल ही में एक वेब पोर्टल शुरु किया गया है और स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है।
मांडविया ने दिल्ली से ‘डिजिटल प्रेस मीट’ में कहा कि केंद्र की ‘एक राष्ट्र, एक मंच’ पहल के तहत 7,017 गैर सरकारी संगठनों ने ‘ईरक्तकोषडॉटइन’ शुरू करने के लिए हाथ मिलाया ताकि रक्त की उपलब्धता के संबंध में सभी आवश्यक जानकारी दी जा सके।
मांडविया ने कहा, ‘‘जब कोई पोर्टल में लॉग इन करता है और किसी विशेष राज्य और फिर खास जिले पर क्लिक करता है, तो उस क्षेत्र में उपलब्ध ब्लड बैंक और संपर्क विवरण दिख जाएगा।’’ इस कार्यक्रम में कोलकाता सहित विभिन्न शहरों के क्षेत्रीय संवाददाताओं ने भाग लिया।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पोर्टल से एक राष्ट्रीय रजिस्ट्री स्थापित करने में मदद मिलेगी जहां रक्त की उपलब्धता और आवश्यकता के बारे में सभी जानकारी एकत्र की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य 2025 तक देश को तपेदिक (टीबी) से मुक्त करना है।
भाषा अविनाश नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.