कोयंबटूर (तमिलनाडु), 13 फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने रविवार को कहा कि 19 फरवरी को होने वाले शहरी निकाय चुनावों में असली लड़ाई भाजपा और सत्तारूढ़ दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के बीच है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन चुनाव के लिए अपने लगभग सभी अभियानों में भाजपा को निशाना बना रहे हैं और उसका विरोध कर रहे हैं। अन्नामलाई ने संवाददाताओं से कहा कि यह तब स्पष्ट हुआ जब स्टालिन ने गणतंत्र दिवस परेड में तमिलनाडु की झांकी को जगह नहीं मिलने पर भाजपा का विरोध किया।
ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) से नाता तोड़ने और निकाय चुनाव में अकेले लड़ने पर अन्नामलाई ने कहा कि भाजपा अपनी ताकत साबित करना चाहती है और अधिक सीटें जीतना चाहती है।
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.