scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशभारत में एक नये स्थान पर उच्च क्षमता वाली परमाणु ऊर्जा इकाइयों के निर्माण के लिए तैयार: रूस

भारत में एक नये स्थान पर उच्च क्षमता वाली परमाणु ऊर्जा इकाइयों के निर्माण के लिए तैयार: रूस

Text Size:

मुंबई, 24 मई (भाषा) रूस ने कहा है कि वह भारत में एक नयी जगह पर उच्च क्षमता वाली परमाणु ऊर्जा इकाइयों का निर्माण करने सहित परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में उसके साथ सहयोग बढ़ाने के लिए तैयार है।

परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव अजित कुमार मोहंती ने बृहस्पतिवार को रूस के रोस्तम स्टेट एटॉमिक एनर्जी कॉरपोरेशन के महानिदेशक एलेक्सी लिखाचेव से मुलाकात की तथा दोनों के बीच परमाणु ऊर्जा सहयोग और प्रगाढ़ करने के तरीकों पर चर्चा की।

रोस्तम द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, दोनों देशों के अधिकारियों ने रूस के तोम्स्क क्षेत्र के सेवेरस्क में निर्मित किये जा रहे पायलट डेमोंस्ट्रेशन एनर्जी कॉम्पलेक्स (पीडीईसी) का दौरा किया।

बयान में कहा गया है कि संयुक्त दौरे के दौरान, परमाणु क्षेत्र में रूस-भारत सहयोग के संभावित क्षेत्रों पर चर्चा हुई।

लिखाचेव ने कहा, ‘‘हम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए परमाणु ऊर्जा के उपयोग के क्षेत्र में भारत के साथ सहयोग विस्तारित करने को तैयार हैं। इसमें, सबसे पहले, भारत में एक नयी जगह पर रूस द्वारा डिजाइन किये गए उच्च क्षमता वाले परमाणु ऊर्जा संयंत्र का निर्माण करना शामिल है।

पिछले सप्ता, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि भारत रूसी परमाणु रिएक्टरों के लिए अतिरिक्त स्थानों की तलाश कर रहा है।

रूस और भारत, तमिलनाडु के कुडनकुलम में 1,000 मेगावाट क्षमता के छह परमाणु रिएक्टर का निर्माण करने में सहयोग कर रहे हैं, जिनमें से दो ने विद्युत उत्पादन शुरू कर दिये हैं।

भाषा सुभाष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments