नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) फिल्म उद्योग की हड़ताल के कारण जाने-माने फिल्म अभिनेता रवि तेजा और अदाकारा श्रीलीला अभिनीत तेलुगु फिल्म ‘मास जथारा’ 27 अगस्त को रिलीज नहीं होगी। इसके निर्माताओं ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
प्रोडक्शन हाउस ‘सितारा एंटरटेनमेंट्स’ ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर कहा कि हाल में फिल्म उद्योग की हड़ताल और महत्वपूर्ण विषय-वस्तु को पूरा करने में अप्रत्याशित देरी के कारण, ‘मास जथारा’ अपनी निर्धारित तिथि 27 अगस्त को प्रदर्शित नहीं हो पाएगी।
उसने कहा कि इस फिल्म को जल्द से जल्द रिलीज़ करने के लिए टीम तेजी से काम कर रही है तथा फिल्म को रिलीज़ करने की नई तारीख का जल्द ऐलान किया जाएगा।
‘तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री एम्पलाइज फेडरेशन’ ने कर्मचारियों के वेतन में 30 फीसदी वृद्धि की पुरानी मांग को लेकर चार अगस्त को हड़ताल का आह्वान किया था। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के हस्तक्षेप के बाद 18 दिन बाद हड़ताल समाप्त हुई।
भाषा नोमान दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.