नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) रेलवे की भर्ती परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर छात्रों के हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने शुक्रवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से रेलवे में भर्ती को लेकर व्याप्त आशंकाओं का तुरंत समाधान करने का आग्रह किया।
प्रसाद ने सिलसिलेवार ट्वीट कर बताया कि उन्होंने इस सिलसिले में वैष्णव से विस्तार से बात की और आग्रह किया कि भविष्य में इस प्रकार का विवाद न हो, इसके लिए एक सार्थक रूपरेखा बनाई जानी चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से रेलवे भर्ती विवाद के समाधान के संबंध में व्यापक चर्चा की। उनसे विशेष रूप से आग्रह किया कि ग्रुप डी और नॉन- टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी की परीक्षा के संबंध में व्याप्त आशंकाओं का समाधान तुरंत किया जाए।’’
प्रसाद ने कहा कि रेल मंत्री ने आश्वस्त किया है कि एक कमेटी बनाई गई है और उम्मीदवारों के विचारों का ध्यान रखते हुए जल्दी निर्णय होगा।
उन्होंने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील भी की और कहा कि वे रेलवे की संपति को नुकसान नहीं पहुंचाएं।
उन्होंने कहा, ‘‘ये देश की संपति है। रेलवे की नौकरी पाने के बाद आपको इसी रेलवे की सेवा करनी है।’’
ज्ञात हो कि रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं के विरोध में 24 जनवरी को छात्रों के विभिन्न समूहों ने पटना सहित बिहार और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन कर रेलमार्ग को अवरूद्ध कर दिया था। उत्पन्न विधि व्यवस्था से निपटने के दौरान 4 अभ्यार्थियों को हिरासत में लिया गया था।
भाषा ब्रजेन्द्र
ब्रजेन्द्र दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.