scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशबलात्कार के आरोपी मलयालम रैपर वेदान पर नजर रखी जा रही है: पुलिस

बलात्कार के आरोपी मलयालम रैपर वेदान पर नजर रखी जा रही है: पुलिस

Text Size:

कोच्चि, सात अगस्त (भाषा) जाने-माने मलयालम रैपर और बलात्कार मामले के आरोपी वेदान उर्फ हीरादास मुरली पर पुलिस सक्रियता से नजर रखे हुए है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

वेदान पर 2021-2023 के बीच राज्य में विभिन्न स्थानों पर कई मौकों पर एक महिला चिकित्सक से ‘‘बलात्कार’’ करने का आरोप है।

कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त पुट्टा विमलादित्य ने यहां संवाददाताओं को बताया कि रैपर इस समय कहां है, इस पर नजर रखी जा रही है लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वेदान को फिलहाल फरार नहीं माना जा रहा है।

उन्होंने बताया कि वेदान ने केरल उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है और जब तक उस पर सुनवाई नहीं हो जाती, जांच प्रक्रिया जारी रहेगी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘गवाहों से पूछताछ और मामले से जुड़ी सामग्री एकत्र करने का काम जारी रहेगा।’’

महिला चिकित्सक की शिकायत पर रैपर के खिलाफ थ्रिक्काकारा पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 376 (बलात्कार) और 376(2)(एन) (एक महिला से बार-बार बलात्कार) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने पहले चिकित्सक की शिकायत के हवाले से बताया था कि डाक्टर और वेदान के बीच कुछ वित्तीय लेन-देन हुआ था।

वेदान पर पहले भी गलत काम करने के आरोप लगे हैं। उन्हें इस साल अप्रैल में नशीले पदार्थों से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया था और फिर जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

इसके तुरंत बाद उनके पास से तेंदुए का एक दांत मिलने के सिलसिले में वन विभाग ने उन्हें गिरफ्तार किया था और फिर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया।

इसके अलावा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने इस वर्ष मई में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन पर अपने संगीत के माध्यम से जाति आधारित विभाजन को बढ़ावा देने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बदनाम करने का आरोप लगाया गया था।

भाषा सिम्मी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments