पुरी, 16 अगस्त (भाषा) झारखंड की राजधानी रांची के एक व्यक्ति को पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर पर चढ़ने की कोशिश करने के आरोप में हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने बताया कि पंचम महोत नाम का यह व्यक्ति 12वीं सदी के इस मंदिर के दक्षिणी हिस्से में करीब पांच से सात फुट ऊपर तक चढ़ गया था, तभी श्री जगन्नाथ मंदिर पुलिस (जेटीपी) के कर्मियों ने उसे रोक लिया।
फिलहाल, पंचम से सिंहद्वार पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने प्रारंभिक जांच के हवाले से बताया कि यह व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत होता है।
कुछ दिन पहले, ओडिशा के गंजाम जिले का एक व्यक्ति भी मंदिर पर चढ़ गया था, जिससे सुरक्षा संबंधी चिंता बढ़ गई थी।
पुलिस के अनुसार, पुरी के हेरिटेज कॉरिडोर में 13 अगस्त को बूढ़ी मां ठाकुरानी मंदिर की दीवारों पर एक व्यक्ति ने ‘‘धमकी भरे संदेश’’ लिख दिए थे।
भाषा राखी दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.