नई दिल्ली: अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. पीएम नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को मंदिर का भूमि पूजन करेंगे. इस बीच ट्रस्ट ने लोगों से अयोध्या न आने और घर से मंदिर का भूमि पूजन देखने की अपील की है.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने लोगों से अपील करते हुए कहा है, ‘1984 में प्रारंभ हुए श्रीराम जन्म भूमि मन्दिर निर्माण आन्दोलन में लाखों करोड़ों राम भक्तो का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहयोग प्राप्त हुआ है. उन सभी की यह स्वाभाविक इच्छा होगी कि वे इस भूमि पूजन के पवित्र ऐतिहासिक अवसर पर प्रत्यक्ष उपस्थित रहें.’
उन्होंने कहा, ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की भी ऐसी ही भावना थी. किंतु कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थिति में ऐसा करना असंभव है, किंतु माननीय प्रधानमंत्री इस ऐतिहासिक प्रसंग पर अयोध्या आकर श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण कार्य तीव्र गति से प्रारंभ करा दें, इसलिए भूमि पूजन आवश्यक है.’
यह भी पढे़ं: सोमनाथ, अक्षरधाम और अब राम मंदिर- 15 पीढ़ियों से मंदिर डिजाइन कर रहा है गुजरात का ये परिवार
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास सभी राम भक्तों से निवेदन करता है, ‘अयोध्या पहुंचने के लिए व्यग्र न हों, सभी लोग अपने स्थान से दूरदर्शन पर समारोह का सजीव प्रसारण देखें और सायंकाल अपने घर पर दीपक जलाकर दिव्य भव्य अवसर का स्वागत करें. भविष्य में किसी उचित अवसर पर राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण यज्ञ में सभी राम भक्तों को सम्मिलित होने का अवसर मिले, यह प्रयास अवश्य होगा.’
गौरतलब है कि ट्रस्ट पहले भी लोगों से कोरोना के प्रकोप के चलते घर में ही उत्सव मनाने की अपील कर चुका है.
राम मंदिर निर्माण स्थल के नीचे टाइम कैप्सूल नहीं रखा जाएगा. ट्रस्ट के महासचिव ने चंपत राय ने कहा कि ये सब अफवाह है. गौरलतब है कि ट्रस्ट के ही एक सदस्य ने निर्माण स्थल के करीब 200 फीट नीचे टाइम कैप्सूल रखने की बात मीडिया से कही थी. इसके बाद ट्रस्ट ने यह साफ कर दिया कि ऐसा कुछ भी नहीं किया जा रहा है.