scorecardresearch
Friday, 25 July, 2025
होमदेशराज्यसभा महासचिव को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया

राज्यसभा महासचिव को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा के महासचिव पी सी मोदी को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए शुक्रवार को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया।

जगदीप धनखड़ ने सोमवार शाम को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके कारण यह चुनाव कराना आवश्यक है।

निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा कि कानून एवं न्याय मंत्रालय से परामर्श करके और राज्यसभा के उपसभापति की सहमति के बाद उसने 2025 के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए पी सी मोदी को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है।

निर्वाचन आयोग ने चुनाव के दौरान संयुक्त सचिव, राज्यसभा सचिवालय गरिमा जैन और राज्यसभा सचिवालय निदेशक विजय कुमार को भी सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है।

भाषा गोला अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments