scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशराज्यसभा चुनाव : नामांकन का अंतिम दिन आज, सांसद सुभाष चंद्रा भी विधानसभा पहुंचे

राज्यसभा चुनाव : नामांकन का अंतिम दिन आज, सांसद सुभाष चंद्रा भी विधानसभा पहुंचे

Text Size:

जयपुर, 31 मई (भाषा) राजस्थान से राज्यसभा की चार सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का मंगलवार को अंतिम दिन है। इस दौरान कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सभी प्रत्याशी पर्चे दाखिल करेंगे। वहीं, हरियाणा से निर्दलीय राज्यसभा सदस्य सुभाष चंद्रा भी मंगलवार सुबह विधानसभा भवन पहुंचे। अटकलें हैं कि वह भाजपा द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने विधानसभा लॉबी में चंद्रा से मुलाकात की। भाजपा के अन्य नेता भी विधानसभा भवन पहुंच रहे हैं। चंद्रा का कार्यकाल एक अगस्त 2022 को पूरा होने जा रहा है।

राजस्थान से राज्यसभा की चार सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस ने मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और रणदीप सिंह सुरजेवाला को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी को मैदान में उतारने का फैसला किया है। ये सभी प्रत्याशी मंगलवार नामांकन दाखिल करेंगे।

भाषा

पृथ्वी

मनीषा पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments