scorecardresearch
Wednesday, 8 May, 2024
होमदेशटोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर राज्य सभा और लोकसभा ने पीवी सिंधू को दी बधाई

टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर राज्य सभा और लोकसभा ने पीवी सिंधू को दी बधाई

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता और विश्व चैंपियन सिंधू ने टोक्यो ओलंपिक में चीन की आठवीं वरीय ही बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से हराकर रविवार को महिला एकल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को रविवार को दूसरा ओलंपिक पदक जीतने पर राज्य सभा और लोकसभा में सोमवार को सभापति एम वेंकैया नायडू और ओम बिरला ने अपनी ओर से और पूरे सदन की ओर से बधाई दी.

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता और विश्व चैंपियन सिंधू ने टोक्यो ओलंपिक में चीन की आठवीं वरीय ही बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से हराकर रविवार को महिला एकल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता. वह ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं.

सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने सिंधू की उपलब्धि का जिक्र करते हुए कहा कि पूरा देश इससे गौरवान्वित हुआ है. उन्होंने कहा कि सिंधू ने न केवल कांस्य पदक जीता बल्कि इतिहास भी रच दिया क्योंकि वह पहले रियो ओलंपिक में और फिर टोक्यो ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं.

उन्होंने कहा कि खेल परिवार में जन्मी सिंधू ने बचपन से ही बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था. वह प्रशिक्षण के लिए बीस किलोमीटर दूर जाती थीं. सभापति ने कहा कि उनके परिवार ने भी उन्हें पूरा सहयोग दिया जिसकी वजह से सिंधू इस मुकाम तक पहुंचीं. उन्होंने कहा कि सिंधू नए खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा हैं.

अपनी ओर से और पूरे सदन की ओर से सिंधू को बधाई देते हुए सभापति ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में वह और आगे बढ़ेंगी तथा अपनी उपलब्धियों से देश को गौरवान्वित करती रहेंगी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने भी सदन में कांस्य पदक जीतने पर बैंडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को बधाई दी.

उन्होंने कहा, ‘मुझे ये बताकर खुशी हो रही है कि बैंडमिंटन के महिला एकल मुकाबले में पीवी सिंधू ने कांस्य पदक जीता है. यह उनका लगातार दूसरा पदक है. वो पहली भारतीय महिला हैं जिन्होंने ओलंपिक में दो पदक जीते हैं.’

बिरला ने कहा, ‘मैं इस सदन की ओर से उन्हें ऐतिहासिक जीत पर बधाई देता हूं. मुझे आशा है कि उनकी ये उपलब्धि देश के युवाओं के लिए प्रेरणा साबित होगी.’

(भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम


 

share & View comments