भुज,16 मई (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को यहां स्मृतिवन भूकंप स्मारक संग्रहालय में वर्ष 2001 में गुजरात में आए भूकंप के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि यह कच्छ और गुजरात के लोगों की दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाता है और देश के लिए गौरव का स्रोत है।
भुज के पास भुजिया पहाड़ी की चोटी पर स्थित यह स्मारक ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण भुजियो डूंगर पर 170 एकड़ में फैला है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28 अगस्त, 2022 को इस परियोजना का उद्घाटन किया था। यह परियोजना गुजरात में वर्ष 2001 के विनाशकारी भूकंप के लगभग 13,000 पीड़ितों को श्रद्धांजलि है।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, सिंह समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए आज सुबह भुज वायु सेना स्टेशन पर पहुंचे और बाद में भूकंप स्मारक संग्रहालय का दौरा किया।
संग्रहालय के अपने दौरे के दौरान सिंह ने वहां प्रदर्शित विभिन्न कलाकृतियों, चित्रों, कला और आभासी प्रस्तुति को देखा और ऐतिहासिक हड़प्पा बस्तियों के चार्ट और मॉडल तथा भूकंप से संबंधित वैज्ञानिक जानकारी से प्रभावित हुए।
इस दौरान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह, कच्छ के सांसद विनोद चावड़ा, स्थानीय विधायक और जिला प्रशासन के अधिकारी समेत अन्य लोग मौजूद थे।
भाषा संतोष माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.