scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशराजनाथ ने तेजस्वी से बात कर लालू का हालचाल पूछा

राजनाथ ने तेजस्वी से बात कर लालू का हालचाल पूछा

Text Size:

नयी दिल्ली,सात जुलाई (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव से बृहस्पतिवार को बात कर उनके पिता एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। लालू प्रसाद यादव यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती हैं।

सिंह ने लालू प्रसाद के शीघ्र स्वस्थ्य होने और लंबी आयु की कामना की।

बिहार के 74 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री को बुधवार रात को एम्स में भर्ती कराया गया। उन्हें पटना से एयर लिफ्ट किया गया था। उनके साथ चिकित्कों की एक टीम, उनकी पुत्री एवं राज्यसभा सदस्य मीसा भारती भी थीं। उनकी पत्नी राबड़ी देवी और छोटे बेटे तेजस्वी यादव दिन में दिल्ली आ गए थे।

पटना के एक अस्पताल में यादव के कंधे समेत तीन जगह ‘फ्रैक्चर’ का शुरुआती इलाज किया गया है। वह अपने घर में गिर पड़े थे जिस वजह से उन्हें ये फ्रैक्चर हुए हैं।

लालू प्रसाद को रात करीब 9:35 बजे एम्स में भर्ती कराया गया।

भाषा

शोभना नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments