scorecardresearch
Saturday, 20 September, 2025
होमदेशराजनाथ दो दिवसीय यात्रा पर रविवार को मोरक्को जाएंगे

राजनाथ दो दिवसीय यात्रा पर रविवार को मोरक्को जाएंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 21 सितंबर से शुरू हो रही अपनी दो दिवसीय मोरक्को यात्रा के दौरान अफ्रीकी देश में ‘टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स’ की एक विनिर्माण इकाई का उद्घाटन करेंगे।

बेरेचिड में यह ‘व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म’ अफ्रीका में पहला भारतीय रक्षा विनिर्माण संयंत्र होगा।

सिंह की मोरक्को यात्रा किसी भारतीय रक्षा मंत्री की इस देश की पहली यात्रा होगी।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह इकाई अफ्रीका में पहला भारतीय रक्षा विनिर्माण संयंत्र है, जो आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत भारत के रक्षा उद्योग की बढ़ती वैश्विक उपस्थिति को दर्शाता है।

मंत्रालय ने बताया कि इस यात्रा के दौरान सिंह मोरक्को के अपने समकक्ष अब्देलतीफ लौदियी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

भाषा

राजकुमार सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments