scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशराजनाथ सिंह पांच मार्च को गोवा में नौसेना युद्ध महाविद्यालय के नये भवन का उद्घाटन करेंगे

राजनाथ सिंह पांच मार्च को गोवा में नौसेना युद्ध महाविद्यालय के नये भवन का उद्घाटन करेंगे

Text Size:

पणजी, एक मार्च (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पणजी के पास स्थित आईएनएस मंडोवी में पांच मार्च को नौसेना युद्ध महाविद्यालय के नये प्रशासनिक एवं प्रशिक्षण भवन का उद्घाटन करेंगे। नौसेना के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

संस्थान के कमांडेंट रियर एडमिरल अर्जुन देव नायर ने संवाददाताओं से कहा कि यह भवन महाविद्यालय को सेना के तीनों अंगों (थलसेना, वायुसेना और नौसेना) के अधिकारियों को अभी की तुलना में तीन गुना अधिक प्रशिक्षण प्रदान करने में मदद करेगा।

उन्होंने कहा कि चोल राजवंश की समुद्री शक्ति को ध्यान में रखते हुए इस आधुनिक भवन को चोल नाम दिया गया है।

नायर ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पांच मार्च को नये भवन का उद्घाटन करेंगे और समारोह में नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी के अलावा संस्थान के पूर्व कमांडेंट भी हिस्सा लेंगे।

नायर ने कहा कि नये भवन का उद्घाटन होने के बाद, अधिकारियों को प्रशिक्षित करने की क्षमता अगले पांच से 10 वर्षों में तीन गुना बढ़ जाएगी।

भाषा सुभाष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments