scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशराजनाथ बोले- बुरी नजर डालने वालों को करारा जवाब देने में सक्षम हैं भारतीय सेना

राजनाथ बोले- बुरी नजर डालने वालों को करारा जवाब देने में सक्षम हैं भारतीय सेना

भारत कभी ‘आक्रमणकारी’ नहीं रहा है. इसका चरित्र रहा है कि उसने किसी देश पर हमला नहीं किया है और उसने किसी अन्य देश की एक इंच भी जमीन पर कब्जा नहीं किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत कभी आक्रमणकारी नहीं रहा है लेकिन उसके सशस्त्र बल उस पर बुरी नजर डालने वालों को करारा जवाब देने में सक्षम हैं. सिंह ने नौसेना कमांडरों के सम्मेलन में मीडिया से कहा कि नौसेना ने यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी सतर्कता बरती है कि 26/11 दोबारा नहीं हो.

उन्होंने कहा कि भारत कभी ‘आक्रमणकारी’ नहीं रहा है. मंत्री ने कहा, ‘इसका चरित्र रहा है कि उसने किसी देश पर हमला नहीं किया है और उसने किसी अन्य देश की एक इंच भी जमीन पर कब्जा नहीं किया है, लेकिन सशस्त्र बलों में हम पर बुरी नजर डालने वाले हर व्यक्ति को करारा जवाब देने की क्षमता और ताकत है.’पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने कथित रूप से कहा है कि उनका देश जम्मू कश्मीर के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तानी सैन्य चौकियों को निशाना बनाने के लिए परमाणु हमला करके भारत को जवाब देगा.

भारतीय सैन्य अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर में पाकिस्तान ने शनिवार-रविवार की बीच रात में अकारण गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की गोलीबारी के जवाब में भारतीय सेना ने रविवार को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास तंगधार सेक्टर के दूसरी ओर कम से कम चार आतंकवादी शिविरों और कई पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को भारी हथियारों का इस्तेमाल कर निशाना बनाया था.

रक्षा मंत्री ने भरोसा जताया कि भारत के समुद्र भारतीय नौसेना के हाथों में पूरी तरह सुरक्षित हैं.

उन्होंने मुंबई में नवंबर 2008 में हुए आतंकवादी हमलों का जिक्र करते हुए कहा, ‘हमारी नौसेना ने संकल्प लिया है कि किसी भी हालत में 26/11 दोबारा नहीं होने पाए और उसने इसके लिए कड़ी सतर्कता सुनिश्चित की है.’

सिंह ने कहा कि भारतीय नौसेना स्वदेशीकरण की ओर बढ़ रही है और उसकी नौकाओं में बड़ी संख्या में स्वदेशी उपकरण हैं. उन्होंने कहा कि सभी तीनों रक्षा सेवाओं ने रक्षा आयात कम करने की आवश्यकता पर बल दिया है. नौसेना के कमांडरों के सम्मेलन का तीन दिवसीय दूसरा संस्करण मंगलवार को यहां आरंभ हुआ.

पाकिस्तानी सेना ने की पुंछ में भारी गोलाबारी, दो नागरिक घायल

पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट मंगलवार को भारी गोलाबारी की जिसमें दो नागरिक घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि मेंधर सेक्टर के बालाकोट क्षेत्र में सीमा पार से अपराह्न करीब एक बज कर बीस मिनट पर गोलाबारी शुरू की गई जिसके बाद भारतीय सैनिकों ने भी कड़ी जवाबी कार्रवाई की.

इस गोलाबारी में दो नागरिक घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. उन्होंने बताया कि गोलाबारी प्रभावित गांवों में रहने वाले लोगों ने घरों में और भूमिगत बंकरों में शरण ली वहीं क्षेत्र में बने स्कूलों के बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.

share & View comments