scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशराजनाथ सिंह ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली में पार्क का उद्घाटन किया

राजनाथ सिंह ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली में पार्क का उद्घाटन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि राजनीति समाज और राष्ट्र के निर्माण के लिए होती है, न कि केवल सरकार बनाने के लिए।

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के सागरपुर इलाके में इंद्रप्रस्थ पार्क का उद्घाटन करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अगर राजनीति का मकसद किसी भी तरह से सरकार बनाने तक सीमित हो जाता है, तो मुझे लगता है कि यह अपना मूल्य और समझ खो देता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राजनीति समाज और राष्ट्र के निर्माण के लिए होती है, न कि केवल सरकार बनाने के लिए।’’

सिंह ने भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख आदेश गुप्ता और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के महापौर मुकेश सूर्यन की उपस्थिति में पार्क का उद्घाटन किया।

रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि पार्क को उस भूखंड पर विकसित किया गया है जिसे नजरअंदाज कर दिया गया था और लोग यहां कचरा फेंकते थे।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि एसडीएमसी ने पार्क के विकास में उल्लेखनीय काम किया है। एसडीएमसी के अधिकारियों के मुताबिक यह पार्क 3.26 एकड़ में फैला है और करीब 2500 पेड़ और 4,500 झाड़ियां लगाई गई हैं।

भाषा सुरभि रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments